बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां

58
बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां
बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां

विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा कोहराम।स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र में झूलते तारों और जर्जर खंभों की शिकायत की थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां

अनिल साहू
अनिल साहू

अयोध्या/रुदौली। रुदौली तहसील क्षेत्र के वजीरगंज मोहल्ले में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से दादी और पोती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 वर्षीय प्रतिज्ञा उर्फ लाडो घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक उसने स्ट्रीट लाइट के खंभे को छू लिया। खंभे में पहले से करंट उतरने के कारण बच्ची को जोरदार झटका लगा और वह चीखने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर दादी संपदा (उम्र लगभग 55 वर्ष) उसे बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वह भी उसी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे और किसी प्रकार की अनहोनी टाली जा सकी। मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय मौर्य ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी कारणवश विद्युत पोल में करंट आ गया था, जिससे यह दुखद हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खंभे में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी जानकारी पहले से किसी को नहीं थी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कई बार faulty खंभों की शिकायत की गई, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते दो जिंदगियां चली गईं।

मुआवजे की मांग

परिजन और मोहल्ले वासी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बेसिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी कितनी भारी पड़ सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां