Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश क्षेत्राधिकारी फरेंदा द्वारा 4 कुंटल से ज्यादा लहन नष्ट किया गया

क्षेत्राधिकारी फरेंदा द्वारा 4 कुंटल से ज्यादा लहन नष्ट किया गया

193

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे द्वारा प्रभारी निरीक्षक फरेंदा गिरजेश उपाध्याय व थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह व भारी पुलिस बल के साथ परगापुर ताल वरतगाढ़ा टोला लुढपुरवा थाना बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत तालाब के किनारे जंगल में भारी संख्या में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था पुलिस वालों को देखकर कारोबारी फरार हो गए। नाव से तालाब के रास्ते फरार हो गए भारी संख्या में शराब की भट्टियों को तोड़ा गया। 4 कुंटल से ज्यादा लहन नष्ट किया गया तथा भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।