प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ‘‘मोदी सरकार’’ की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मात्र चंद पूंजीपतियों का हित साधने मे तत्पर मोदी सरकार को डाॅलर के मुकाबले रूपये के स्तर में हो रही लगातार गिरावट की जरा भी चिन्ता नही है। रूपये के लगातार इस गिरावट से पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही जनता को और ज्यादा मंहगाई बढ़ने से उसे जीवन यापन के लिए मुश्किलों का दर्दनाक सामना करना पड़ेगा। पूंजीपतियों का हित साधने में तत्पर मोदी सरकार-प्रमोद तिवारी
श्री तिवारी ने कहा कि खाने पीने की वस्तुओं के साथ दवाओं तथा पढ़ाई लिखाई पर भी कीमतों की यह बढ़ोत्तरी जनता के लिए असह बोझ साबित हो रही है। सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं, डीजल व पेट्रोल के बढेे दामों से भी लोगों के मन में मंहगाई की चिन्ता और अधिक सता रही है, यही नहीं प्रायः जीडीपी में भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है , इससे वैश्विक पटल पर भारत की आर्थिक साख को सरकार की कमजोरी बटटा लगा रही है। श्री तिवारी ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे चिंताजनक हालात का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशी मुद्रा भण्डारण में भी भारी गिरावट से अर्थशास्त्रियों द्वारा लगातार मिल रहे संकेत से भी मोदी सरकार बेखबर है।
राहुल गांधी के लददाख दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की वहां के नागरिकों द्वारा भी पुष्टि करना ‘‘मोदी सरकार’’ के झूठ पर तमाचा है। लददाख में रहने वाले लोग साफ कह रहे हैं कि चीनी सैनिकों ने उनका चारागाह छीन लिया है इससे सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ रही है और वहां बेरोजगारी भी लोगों के लिए चिन्ता का विषय बन गयी है।प्रदेश में बिजली संकट तथा सिंचाई के क्षेत्र में भी सरकार के प्रबन्धन की कमी को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि धान की फसल खेतों में सूखने के कगार पर आ गयी है, इसके बावजूद नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों को सिंचाई के लिये पानी नहीं मिल रहा है । ऐसे में बिजली की अघोषित कटौती के कारण किसानों की फसल सिंचाई के अभाव में सूख रही है । प्रदेश सरकार को चाहिए की वह ग्रिड से जहां पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, वहां से अतिरिक्त बिजली खरीदे और पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति सुनिष्चित करे ।श्री तिवारी ने प्रदेश वासियों को नाग पंचमी के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पूंजीपतियों का हित साधने में तत्पर मोदी सरकार-प्रमोद तिवारी