Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 20 दिसंबर के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू ..?

20 दिसंबर के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू ..?

195

सूत्रों के हवाले से खबर चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में 20 दिसंबर के बाद कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर शक्ति है. योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 तक है. लेकिन यूपी के साथ चार अन्य राज्यों गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में भी चुनाव होने हैं. इन राज्यों में सरकारों का कार्यकाल यूपी सरकार से पहले समाप्त हो रहा है. ऐसे में योगी सरकार का कार्यकाल पूरा होने से दो महीना पहले ही यूपी में चुनाव हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में अगले होने वाले 2022 विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां में जुट गई और जातीय और धार्मिक समीकरण साधने में जुटे गए हैं. इसके अलावा नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इन्हीं सबको देखते हुए अब चुनाव आयोग भी मैदान में कमर कसने के लिए तैयार है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर अपनी तयारी शुरू कर दी है.  वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन और अपडेटेड वोटर लिस्ट पर काम चल रहा है.


निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से एक स्थान पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का निर्देश जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर अब एक ही जिले में तीन-चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब व उत्तराखंड सरकार को भी यह निर्देश भेजा है.