Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मंत्री ने नुकसान की भरपायी के दिए निर्देश

मंत्री ने नुकसान की भरपायी के दिए निर्देश

218

प्रयागराज। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल तथा सभी अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाढ़, डेंगू एवं सड़कों की मरम्मत संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुईl बैठक में बाढ़ एवं बरसात से हुए नुकसान की भरपायी हेतु दिए जाने वाले मुआवजे से कतिपय कारणों से वंचित या छूटे रह गए लोगो/किसानों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए गए। रबी की फसल की बोआई हेतु खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देश दिए गए। डेंगू नियंत्रण एवं उपचार हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने के निर्देश देते हुए प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर एण्टीलार्वा,फागिंग एवं साफ-सफाई का कार्य अभियान चलाकर कराये जाने के निर्देश दिए।