Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश एम एस पब्लिक स्कूल द्वारा सोमवार को मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का...

एम एस पब्लिक स्कूल द्वारा सोमवार को मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

194
सुनील कुमार पांडे

महराजगंज – आपने वैलेंटाइन डे पर पश्चात सभ्यता पर ढेरों कार्यक्रम देखे होंगे जहां पर भारतीय संस्कृत पर प्रश्नचिन्ह भी लगते हैं ऐसे में महाराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम सहजनवा बाबू मैं स्थित एम एस पब्लिक स्कूल द्वारा सोमवार को वैलेंटाइन डे के 1 दिन पश्चात मातृ -पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने माता पिता की महिमा और उनकी जीवन मैं उपयोगिता पर गीता और नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।


कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने माता पिता का पूजन अर्चना करते हुए उनको आलिंगन कर उनके चरणों में नतमस्तक होकर पराम किए। इस दृश्य को देखकर वहां पर उपस्थित सभी माता पिता और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक बजरंग बहादुर सिंह और अन्य भाव विभोर हो गए। कितनों के आंखों से आंसू छलक गए।
वही विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि बहुत से राजनीतिक मंजू पर जाता हूं , बहुत सारे विद्यालयों के कार्यक्रमों में शिरकत होता हूं लेकिन आज इस कार्यक्रम से मैं भावविभोर हो गया। यह सच है धरती पर माता पिता ही भगवान के रूप में होते हैं। जो अपने बच्चों को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं। वह खुद भूख प्यास और अभाव में रहकर अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य में अपना योगदान देते रहते हैं। जीवन में माता-पिता से ज्यादा कोई हितकर नहीं है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बृजभान यादव व कार्यक्रम आयोजक गणेश गुप्ता ने कहा कि गुरु की कृपा से हमें माता पिता में भगवान होने का ज्ञान दिया गया है। समाज में पश्चात सभ्यता हाबी हो रही है जिसके कारण हम समाज और भारत के नौनिहालों में अपनी भारतीय संस्कृत जागृत करना चाह रहे हैं इसलिए हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।


कार्यक्रम का संचालन रियाज इदरीश ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक दीपक गौड़ ,सुनील सिंह, मनोज गुप्ता, पल्लवी सिंह ,रिया सिंह ,शारदा यादव ,खुशबू सिंह आदि का अहम रोल रहा।इस अवसर पर भाजपा नेता योगेंद्र यादव, चंदू सिंह, राजू सिंह, नोहर सिंह, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।