विवाहित ने लगाई फांसी हुई मौत

200
विवाहित ने लगाई फांसी हुई मौत
विवाहित ने लगाई फांसी हुई मौत

जगत प्रसाद

अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत देव काली क्षेत्र में आने वाले शक्तिनगर कॉलोनी में अज्ञात कारण के चलते विवाहित ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर शक्ति नगर कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर बसर कर रही दिव्या विश्वकर्मा पत्नी धीरज विश्वकर्मा आयु 28 वर्ष मूल निवासी ग्राम गणेशपुर बिसौरा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगा लिया. घटना की सूचना पीआरबी 934 द्वारा देव काली चौकी इंचार्ज सुनील सिंह यादव को दी गई. घटना की सूचना पाते ही तत्काल चौकी इंचार्ज सुनील सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक महिला के पति एवं मायके सूचना दी गई. परिजनों के आने के बाद पंचनामा भर आज रात्रि ही पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को नहीं दिया गया है. विवाहित ने लगाई फांसी हुई मौत

पीएसी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, खुद की राइफल से गले में लगी गोली, सुबह 6:15 पर हुई घटना, हादसा या आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच. मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में हुई मौत. पीएसी का 25 बटालियन रायबरेली बी कंपनी में ड्यूटी पर था. सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी, राम जन्म भूमि की सुरक्षा में वेद मंदिर (क्रॉसिंग वन) की घटना, सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था जवान कुलदीप कुमार त्रिपाठी. विवाहित ने लगाई फांसी हुई मौतविवाहित ने लगाई फांसी हुई मौत