Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश PWD विभागाध्यक्ष के कई अधिकार छीने

PWD विभागाध्यक्ष के कई अधिकार छीने

209
फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण प्रदेश में उच्च तकनीक के द्वारा पकड़े जा रहे अवैध खनन
प्रदेश में उच्च तकनीक के द्वारा पकड़े जा रहे अवैध खनन

अजय सिंह

लखनऊ। लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विभागाध्यक्ष एके जैन से सड़कों की स्वीकृति और बजट आवंटन संबंधी अधिकार छीन लिए गए है। उनसे अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और उससे ऊपर का अधिष्ठान यानी ट्रांसफर- पोस्टिंग के प्रस्ताव भेजने संबंधी काम भी ले लिया गया है। इसके पीछे की वजह गड़बड़ियों से संबंधी फीडबैक व काम की धीमी प्रगति मानी जा रही है।पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष के कई अधिकार छीने गये।इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि बजट एवं विकास कार्यक्रमों से संबंधित सभी कार्य प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) वीके श्रीवास्तव देखेंगे। समूह क का अधिष्ठान व ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, रखरखाव व अनुरक्षण संबंधित काम श्री श्रीवास्तव को दे दिए गए हैं। जबकि, ये सभी काम प्रमुख अभियंता, (विकास) एवं विभागाध्यक्ष के पास रखने की परंपरा रही है। इसके अलावा प्रमुख अभियंता (ग्रामीण) सड़क के पास ऑडिट व राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित सभी काम भी रहेंगे। PWD विभागाध्यक्ष के कई अधिकार छीने

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, 2005 में मुलायम सरकार ने तत्कालीन विभागाध्यक्ष टी. राम के बजट संबंधी अधिकार छीने थे, लेकिन अधिष्ठान तब भी उनके पास रहा था। हालांकि, कुछ दिनों बाद सरकार ने टी. राम को विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया था।बताते हैं कि वित्त वर्ष के शुरुआती पहले छह माह में विशेष मरम्मत मद में सिर्फ 8 करोड़ का बजट जारी हुआ था। शिकायतें उच्चस्तर पर भी पहुंची। मंत्री जितिन प्रसाद ने सख्ती दिखाई तो अक्तूबर के अंतिम 20 दिनों में इस मद में 4 हजार करोड़ का बजट जारी हो सका। इसके बाद शासन की नजर विभागाध्यक्ष पर टेढ़ी हो गई और उनसे मुख्य माने जाने वाले काम वापस ले लिए गए। PWD विभागाध्यक्ष के कई अधिकार छीने