Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मनचले ने बीच सड़क पर भर दी मांग,निकला हिस्ट्रीशीटर

मनचले ने बीच सड़क पर भर दी मांग,निकला हिस्ट्रीशीटर

164

मनचले ने बीच सड़क पर छात्रा की भर दी मांग, पकड़ा गया तो निकला हिस्ट्रीशीटर.

वाराणसी में एंटी रोमिया स्क्वॉड की तैनाती के तमाम दावों के बीच एक मनचले युवक ने छात्रा की बीच सड़क पर सिंदूर से मांग भर दी. लोगों ने मनचले को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो पता चला कि ये हिस्ट्रीशीटर सोनू है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सड़कछाप रोमियो की दबंगई देखने को मिली. कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहे इस रोमियो ने गुरुवार को सारी हदें पार कर दीं. उसने बीच सड़क पर छात्रा के माथे पर सिंदूर फेंककर मांग भरने की कोशिश कर डाली. घबराई छात्रा के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने मनचले को पकड़ा, पहले तो उसकी जमकर पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनचले सोनू को जेल भेज दिया है.

मामला वाराणसी के गुरुबाग इलाके का है. यहां एक रोडसाइड रोमियो की दबंगई देखने को मिली. उसने सरेराह छात्रा की मांग भर दी. छात्रा के चिल्लाने पर वहां मौजूद भीड़ ने रोमियो को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. मामला लक्सा थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की सुबह एक रोमियो ने वहां से गुजर रही एक छात्रा को पहले बीच सड़क पर रोका और उसके बाद जबरदस्ती उसकी मांग भर दी.


जब मनचले से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम सोनू प्रजापति है. वह जद्दू मंडी का रहने वाला है. पता चला कि सोनू हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले से ही 5 मुकदमे दर्ज हैं. छात्रा ने बताया कि मनचला सोनू रोज उसे तंग कर रहा था. पूरे वेलेंटाइन वीक उसका पीछा करता रहा. आज उसने सरेराह उसके साथ ये हरकत की. छात्रा की मां की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर सोनू के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज जा रहा है. उधर सोनू की दबंगई से एक बार फिर लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. वाराणसी में एंटी रोमियो जैसे अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैंl