मत्स्य विभाग की प्रमुख योजना 15 जून तक

166
मत्स्य विभाग की प्रमुख योजना 15 जून तक
मत्स्य विभाग की प्रमुख योजना 15 जून तक

अयोध्या। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ए0के0 शुक्ला ने बताया है कि मत्स्य विभाग की प्रमुख योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना एवं सामूहिक मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि दिनांक 30 मई 23 से दिनांक 15 जून 2023 तक विभागीय पोर्टल खोला गया था जिसकी तिथि बढाकर 30 जून 2023 कर दी गई है।

उक्त अवधि में विभिन्न परियोजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। उक्त सभी योजना में विभागीय वेबसाइट ी http://fisheries.up.gov.in पर  ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है, योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मत्स्य विभाग के इंदिरा विहार सिविल लाइन्स, अयोध्या स्थित जनपदीय, कार्यालय से किसी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।