जी-20 की तर्ज पर होगा महाकुंभ-2025

92
जी-20 की तर्ज पर होगा महाकुंभ-2025
जी-20 की तर्ज पर होगा महाकुंभ-2025

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 की समीक्षा बैठक संपन्न। जी-20 की तर्ज पर होगा महाकुंभ-2025

लखनऊः
 मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 की तर्ज पर आगामी महाकुंभ-2025 क्लीन और ग्रीन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहर के परिदृश्य को नया रूप देने के लिए भित्ति चित्र, साइनेज, जंक्शन डिजाइन, सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना आदि का कार्य महाकुम्भ से पूर्व कराना सुनिश्चित किया जाये। बागवानी के माध्यम से भी सौन्दर्यीकरण कार्य करायें जायें, इससे शहर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। सौन्दर्यीकरण के कार्य अस्थायी न होकर ऐसे होना चाहिये, जो आगामी 10 वर्षोे तक शहर की सुन्दरता को बनाये रखे।

      उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में इस वृहद आयोजन में दर्शनार्थियों/स्नानार्थियों के सुगम यातायात एवं स्नान आदि की सुविधाओं के लिए मार्गाें व चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगवाये जायें। उन्होंने कहा कि फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानान्तर नये 6 लेन सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर आगामी दिसम्बर, 2024 से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।

फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानान्तर नये 6 लेन पुल के निर्माण से फाफामऊ में पूर्व से बने 2 लेन के पुराने पुल पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। पुल के निर्माण से प्रयाजराज शहर में आयोजित होने वाले कुम्भ, महाकुम्भ, माघ मेला और सामान्य दिनों में भी संगम पर होने वाले अन्य स्नानों में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान यातायात प्रबन्धन में सुविधा होगी। इस पुल के निर्माण से लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर एवं अयोध्या आदि से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले से सटे पार्किंग स्थलों में लाने के लिए भी सुविधा होगी। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात,प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान,प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। जी-20 की तर्ज पर होगा महाकुंभ-2025