Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लुलु मॉल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

लुलु मॉल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

216
लुलु मॉल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन
लुलु मॉल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

लुलु मॉल में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन। 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चली प्रदर्शनी का युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, बुजुर्गों और आमजन ने किया अवलोकन। लुलु मॉल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

अजय सिंह

लखनऊ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभाग केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के द्वारा लुलु मॉल, लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन दूरदर्शन के पूर्व अपर महानिदेशक आर.पी.सरोज, वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी, अपरमहानिदेशक विजय कुमार और निदेशक मनोज कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दूरदर्शन के पूर्व अपर महानिदेशक आर पी सरोज ने कहा कि एकता दिवस के मौके पर मॉल में इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन से नई पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी, कार्यों और  प्रयासों व भारत के इतिहास को जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यहां पर दूसरे विषय की प्रदर्शनी जो 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर थी, उससे आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों में चलाये गये कार्यक्रमों, नीतियों और उनकी उपल्बधियों का ज्ञान मिला और आम जनमानस को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वूपर्ण योजनाओं की जानकारी हुई।

समापन समारोह सत्र को संबोधित करते हुये पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पिछले नौ सालों में विकास की एक नई धारा देश में बह रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय को सामने रखकर काम करने के कारण दुनिया भर में एक नए और सशक्त भारत की छवि तैयार हुई है।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन महिलाओं, बच्चों, विद्दार्थियों, बुजुर्गों और आमजनों ने किया। श्री वर्मा ने कहा कि उनका विभाग इस तरह के आयोजन उतर प्रदेश के अन्य शहरों में करता रहेगा। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग देने के लिये रिजीनल मैनेजर लुलु बीजू सुगाथन, जनरल मैनेजर रीटेल लुलु नुमान अजीज खान और जनरल मैनेजर लुलु माल समीर वर्मा को धन्यवाद दिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लखनऊ द्वारा लुलु माल में  31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चली प्रदर्शनी पूर्णत: निशुल्क थी।इस पूरे आयोजन केन्दीय संचार ब्यूरो लखनऊ की ओर से लक्ष्मण शर्मा, योगेश कुमार, प्रेम सिंह नेगी, जितेंद्र पाल सिंह और रविन्द्र शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लुलु मॉल चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन