लखनऊ फुटबॉल लीग- दिलकुशा क्लब लगातार विजय शिखर कि ओर

183

लखनऊ। लखनऊ फुटबॉल लीग लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास के सामने ला मार्ट ग्राउंड में फुटबॉल लीग हो रहा है। इस फुटबॉल लीग में रियल मार्ट ए0एस0 ग्लोबल को 5-0 से विजय प्राप्त करते हुए लखनऊ फुटबॉल लीग में पूरे अंक अर्जित किए। वहीं दूसरी लीग में दिलकुशा क्लब ने रिपेयर कॉलेज को 2-1 से पराजित करते हुए अपनी लगातार दूसरी विजय हासिल की।ला मार्ट पोलो ग्राउंड में दिलकुशा क्लब की टीम ने पहली बार भाग लिया है और यह टीम अभी जल्द ही बच्चों ने स्वेच्छा से इसका निर्माण कर स्वत: ही फुटबॉल लीग में भाग लेने का फैसला किया।दिलकुशा क्लब टीम के बच्चों ने स्वेच्छा से चंदा इकट्ठा कर अपनी टीम का पंजीयन प्रीमियर लीग में कराया था और अब उनकी लगन से ही उनकी विजय निरंतर होती जा रही है। अर्थात हम कह सकते हैं कि बच्चे स्वेच्छा से किसी काम को करने का निर्णय लेते हैं तो वह जरूर सफल होते हैं।

अब वह चाहे उनकी शिक्षा का क्षेत्र हो खेल का क्षेत्र हो या किसी कंपटीशन का क्षेत्र हो। स्वा विवेक से बच्चे किसी भी शिखर को प्राप्त करने में सफल होते हैं।जिसमें उनके अभिभावकों ने भी इनका हौसला अफजाई किया।पोलो ग्राउंड में चल रहे प्रतियोगिता लीग के आखिरी मुकाबले में दिलकुशा क्लब और रिपेयर कॉलेज के बीच बराबरी की टक्कर होते हुए दिलकुशा क्लब की टीम ने अपने दिलो जान से संघर्ष कर 2-1 से मुकाबला अपनी टीम के नाम किया।विजेता टीम से सुधांशु यादव ने दो गोल किए जबकि रिपेयर कॉलेज से दिव्यांशु एकमात्र गोल करने में सफल रहे। प्रतियोगिता के दौरान रिपेयर कॉलेज के खिलाड़ी को बीच में रेड कार्ड भी दिया गया जिसमें उनके खिलाड़ी कोच से बहस करने लगा जिसकी वजह से उन्हें रेड कार्ड शुरू किया गया।

दिलकुशा क्लब की टीम- सुधांशु यादव, आकाश यादव, गौरव मिश्रा, वागीश यादव, आदित्य यादव, रचित यादव, सत्यम शर्मा, गोलू यादव, अमित यादव, अरमान सिंह यादव, शिवांश त्रिपाठी, विशाल यादव कर्ण ।