Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश हुनरमंद अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार

हुनरमंद अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार

224

लखनऊ। सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मंडल, लखनऊ अरुण कुमार भारती ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2021 को उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग की जनपद स्तरीय रोजगार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अश्वनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभागों द्वारा अपने विभाग में सृजित रोजगार/स्वतः रोजगार/कौशल प्रशिक्षण/संबंधित सूचना अनिवार्य रूप से सेवायोजन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय, द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग अपने आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही भर्तियों की सूचना सेवायोजन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें तथा अभ्यर्थियों का चयन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाए तथा इस हेतु निर्गत शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in  पर जनपद के समस्त कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों का पंजीकरण कौशल विकास विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग केंद्र तथा आर-सेटी द्वारा अनिवार्य रूप से कराया जाए जिससे हुनरमंद अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। इस पोर्टल पर स्थानीय सेवा प्रदाता भी अपनी एजेंसियों का पंजीकरण करा सकते हैं। बैठक में जिला रोजगार सहायता अधिकारी, शशि तिवारी, उपायुक्त उद्योग, मनोज कुमार चौरसिया, ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, नगर निगम, कृषि आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।