चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड

276

अमर उजाला के चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड। लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित खबरों के लिए मिला अवॉर्ड।

लखनऊ। अमर उजाला स्टेट ब्यूरो में कार्यरत मुख्य संवाददाता चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड अमर उजाला में बीमारी पति पत्नी दोनों की, फिर भी सजा भुगतती पत्नी शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिए दिया गया है। इससे पहले चंद्रभान यादव को रीच मीडिया फाउंडेशन की ओर से मधुमेह, वास्कुलर डिजीज और टीबी विषय पर शोध परक खबरों के लिए मीडिया फेलोशिप भी मिल चुकी है।

जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. देव स्वरूप , संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए)के पॉलिसी एवं साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास, यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने चंद्रभान यादव को सम्मानित करते हुए अमर उजाला की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता की तारीफ की।