Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या श्रममंत्री ने विधायक के साथ अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

श्रममंत्री ने विधायक के साथ अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

314

श्रममंत्री ने विधायक के साथ अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण आने वाले नए सत्र में अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों का शुरू जाएगा प्रवेश।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली पहुंचे श्रम मंत्री अनिल राजभर ने रुदौली विधानसभा का दौरा किया।शनिवार की सुबह लगभग10 बजे रुदौली पहुचे श्रम मंत्री अनिल राजभर का भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने बुकें व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।श्रम मंत्री ने विधायक व विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान श्रम मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने श्रमिको के बच्चों की शिक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल की है।उन्होंने कहा कि साढ़े बारह सौ करोड़ के बजट से प्रदेश के सभी मंडलो में अटल आवसीय विद्यालय बन रहा है।अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के अमराईगांव में अटल आवसीय विद्यालय निर्माणाधीन है और यह अटल आवसीय विद्यालय दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगा।जिसमें आने वाले नए सत्र से श्रमिको के बच्चों का प्रवेश शुरू हो जाएगा।

श्रम मंत्री व विधायक का हनुमान किला मंदिर पर सभाषदो द्वारा किया गया स्वागत

श्रम मंत्री अनिल राजभर व विधायक राम चन्द्र यादव का हनुमान किला मंदिर पर भाजपा सभाषदो व नगर भाजपाइयों द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर सभासद कुलदीप सोनकर,सभासद आशीष कैलाश वैश्य,राज कुमार सोनकर,सुरेश धानुक,बुद्धराम लोधी,उमाशंकर,विधायक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह,महामंत्री राम राज लोधी,हिमांशु गर्ग,विजय सिंह,हरीश बाल्मीकि,आशीष भोलू,मालिक राम,नवनीत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

श्रममंत्री ने निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक भी किया।बैठक में श्रममंत्री ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए अन्यथा अविलंब होगी सख्त कार्यवाही।उन्होंने सख्ती के साथ कहा कि कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारी कार्य करते समय अच्छी तरह से ध्यान रखें।श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कार्यदाई संस्था द्दारा किये गए एक एक कार्यो का भाजपा विद्यायक रामचन्द्र यादव के साथ बारीकी से निरीक्षण किया।उक्त अवसर पर कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियों के साथ भाजपा नेता श्रवण दुबे,प्रवेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।