Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश घूस लेने के आरोप में कानूनगो गिरफ्तार

घूस लेने के आरोप में कानूनगो गिरफ्तार

236

प्रयागराज। एक जमीन की पैमाइश कराने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांग रहे कानूनगो (राजस्व इंस्पेक्टर) धीरज मिश्र को प्रयागराज सतर्कता अधिष्ठान ने शुक्रवार शाम को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके पास से घूस के रुपये भी बरामद हो गए हैं। शनिवार को पुलिस आरोपी कानूनगो को वाराणसी स्थित कोर्ट में पेश करेगी।

प्रयागराज सतर्कता अधिष्ठान के एसपी शगुन गौतम ने बताया कि खानपुर, मेजा रोड निवासी उमेश मिश्र ने घूस मांगने की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि आराजी संख्या 126क क्षेत्रफल .2170 हेक्टेयर ग्राम मसुंदर खुर्द तहसील मेजा की पैमाइश कराना चाहते थे, लेकिन इसके लिए प्रशासनिक अफसर सहयोग नहीं कर रहे थे। वहां के कानूनगो धीरज मिश्र 10 हजार रुपये घूम मांग रहे थे। शिकायत मिलने पर एसपी ने अपनी टीम से इसकी जांच कराई। पुलिस अफसर ने कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी। इसके बाद आरोपी को ट्रैप करने के लिए टीम तैयार किया।

कानूनगो ने रुपये लेने के लिए उमेश को शुक्रवार को रामपुर तिराहा पर बुलाया था। धीरज रुपये लेकर कानूनगो धीरज मिश्र को देने पहुंचे। सतर्कता अधिष्ठान की टीम भी वहां सतर्क थी। रुपयों में लाल रंग लगा दिया गया था। जैसे ही कानूनगो ने रुपये लिये, उसी वक्त विजिलेंस ने छापामारी करके धीरज मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास लाल रंग लगे 10 हजार रुपये भी बरामद हो गए। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर पुलिस मुख्यालय में बने विजिलेंस के थाने में लाई और मुकदमा दर्ज किया।

इन नंबरों पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत- एसपी ने बताया कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अफसर रिश्वत की मांग करता है तो पीड़ित व्यक्ति सीधे कॉल करके शिकायत कर सकता है। सतर्कता अधिष्ठान का हेल्प लाइन नंबर 9454404859 या मुख्यालय का हेल्प लाइन नंबर 9454401966 पर शिकायत कर सकता है।