कान्हा ग्वाल बालों के संग गोकुल भ्रमण पर निकले

193

अजय सिंह

लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छ्ह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियां प्रदर्शित की जा रही हैI झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि डिजिटल मूविंग झांकियों की श्रृखला में दूसरे दिन शनिवार को कान्हाजी के गोकुल भ्रमण प्रसंग को दिखाया गया। कान्हा अपने ग्वाल बालों के साथ सजधज कर गोकुल बाजार एवं मेला भ्रमण पर निकले। गोकुल के बाजार में तरह तरह के सामानों से दुकानें सजी हुई है कहीं पर कोई अपने परिवार के लिए वस्त्र खरीद रहा है तो कहीं पर कोई अपनी माता बहनों के लिए के लिए रंग बिरंगी चूड़िया खरीद रहा है तो कहीं पर कोई समान खरीदने के लिए मोल भाव कर रहा है तो कहीं पर कोई मिठाईयां, खिलौने बच्चों के लिए खरीद कर घर ले जाने के लिए उत्साहित हो रहे है तो कहीं पर मेला में सखा सहेलियां झूला झूल रही है।

नटखट कान्हा के साथ ग्वाल बाल भी तरह-तरह के पकवान खाकर, खेल तमाशा देखकर गोकुल की बाजार व मेला का आनंद उठा रहे हैं। बाल्यकाल की मस्ती एवं खुशी कान्हा व ग्वाल बालों के चेहरों पर स्पर्श दिख रही है उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं था क्योंकि कान्हा व ग्वाल बालों के संग बहुत दिनों के बाद गोकुल के बाजार और मेला भ्रमण पर निकले वाले दृश्य को झांकी में प्रदर्शित किया गया। वहीं अन्य झांकियों में राम दरबार में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, लक्ष्मण, सीता के दर्शन, निधि वन में झूला झूलते राधा-कृष्ण, संकट मोचन हनुमान जी के ह्रदय में प्रभु राम सीता के दर्शन, 20 फिट ऊंचा गंगाजल का जलाभिषेक करता शिवलिंग, मदारी की इशारे पर करतब दिखाते बंदर, सपेरा की धुनों पर नाचते हुए सांप की एनिमेडेट स्वचालित झांकियां सभी भक्तगणों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

न्यू गणेशगंज के झांकी स्थल को रंग बिरंगी फूलों, झालरों से सजाया गया था। कोलकाता की एलईडी लाइट से पैनलों एवं विशालकाय प्रवेश द्वारों पर कान्हा की विविध लीलाओं एवं बच्चों के चहेते एनिमेटेड कॉटूनों को स्वचालित चित्रों को उकेरा गया। एवरेस्ट पर तिरंगा फहराते हुए थ्रीडी सेल्फी कार्नर में अपने परिवार के साथ बच्चें भी सेल्फी फोटो खीचकर आंनद उठा रहे थे। 21 अगस्त रविवार को कान्हा की माखन चोरी की लीला का दृश्य प्रदर्शित किया जाएगा। झांकियों का अवलोकन करने के लिए भक्त प्रतिदिन सांय 6 बजे से रात 12 तक कर सकेंगे।