

अयोध्या/रुदौली । होली पर्व को अब केवल चंद दिन ही बचें है लेकिन फ़ूड विभाग अभियान चलाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है।शनिवार को सहायक आयुक्त सुरक्षा एवं औषधि प्रसासन द्वितीय मानिक चंद्र अपनी टीम के साथ भेलसर में चौराहा के राम नरेश मिष्ठान भंडार पर पहुंचे। मिष्ठान भंडार में लगभग दो घंटे तक चली छानबीन में सिर्फ छेना का सेंपल भर सके।उन्होंने बताया कि चेक किया गया है लेकिन कुछ हाथ नही लगा है।कुछ कमियां थी जिसे दुरुस्त करने के निर्देश होटल संचालक को दिए गए है। फूड विभाग में अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
सूत्रों की माने तो इतने बड़े होटल पर इस होली जैसे प्रमुख त्यौहार में 100 ग्राम भी खोया हाथ नही लगा।इससे यह प्रतीत होता है की अभियान सिर्फ फर्ज अदायगी तक रहकर सीमित हो गया। इस बाबत सहायक आयुक्त सुरक्षा एवं औषधि प्रसासन द्वितीय मानिक चंद्र ने बताया कि शिकायत ज्यादा थी बारीकी से निरीक्षण किया गया है लेकिन कुछ मिला नही है वही छेना का नमूना लिया गया है और कुछ कमियां मिलीं है उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।दुबारा चेकिंग के दौरान सही न पाएं जाने पर कार्यवाही की जाएगी। फूड विभाग में अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति