Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home लाइफ स्टाइल जालौन की बेटी ने जीता गोल्ड

जालौन की बेटी ने जीता गोल्ड

198

जालौन की बेटी ने जनपद का किया नाम रोशन,पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता गोल्ड।

जालौन। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती हैं।इस बात को साबित कर दिखाया है दिव्यांग स्वाति सिंह ने स्वाति जालौन के एक छोटे से गांव की रहने वाली है और हाल में ही उन्होंने लखनऊ में अयोजित हुई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल हासिल कर जालौन जिले का नाम रोशन किया है। स्वाति स्टेट जीतने के बाद वह नेशनल जीतने की तमन्ना रखती हैं।कमाल की बात है कि स्वाति सिंह दिव्यांग हैं और बिना कोच और ट्रेनिग के ही गोल्ड जीता है।स्वाति सिर्फ एक हाथ से अपने सारे जरूरी काम करती हैं। उनका कहना हैं कि अगर जज्बा हो तो दिव्यांगता मायने नहीं रखती।