अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ जालौन

168

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ जनपद जालौन।

जालौन-उरई पूरा विश्व आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। जालौन में भी आज योग दिवस पर इंद्रा स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर जालौन आए जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने योगाभ्यास किया, योग दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चांदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, समेत ज़िले के सभी आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और आमजन ने बड़ी संख्या में एक साथ खूब योग किया। राज्यमंत्री ने बताया कि आज भव्य तरीके से योग दिवस मनाया गया और इस योग दिवस का थीम था “मानवता के लिये योग”, हाल ही में पूरे विश्व ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी का सामना किया है जिसमें योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। योग से जहां तन और मन स्वस्थ रहता है वहीं एक सकारात्मक माहौल का भी सृजन होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हमने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये थे साथ ही योग दिवस भी अच्छे तरीके से मनाया गया। योग दिवस पर स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व योग हमेशा योग करने की शपथ ली, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत डॉ अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह (बना जी) सहित सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।