जालौन:पूछताछ में एक और बड़ा दावा

11
जालौन:पूछताछ में एक और बड़ा दावा
जालौन:पूछताछ में एक और बड़ा दावा

जालौन के पुलिस विवाद की, जिसने पूरे यूपी पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। जालौन के इंस्पेक्टर राय सुसाइड प्रकरण में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, एक महिला सिपाही—मीनाक्षी शर्मा—को लेकर कई नए दावे और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जांच रिकॉर्ड के मुताबिक, सिर्फ तीन दिनों में मीनाक्षी शर्मा द्वारा इंस्पेक्टर राय को 109 कॉल किए जाने की बात सामने आई है—और इनमें से अधिकतर वीडियो कॉल बताई जा रही हैं। यानी मामला सिर्फ सामान्य बातचीत का नहीं, बल्कि कहीं ज़्यादा गहराई से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है—जैसा कि जांच टीमों का कहना है। जालौन:पूछताछ में एक और बड़ा दावा

पूछताछ में भी एक और बड़ा दावा सामने आया है— मीनाक्षी शर्मा ने कथित रूप से स्वीकार किया है कि उसके लगभग 9 थाना प्रभारियों से ‘करीबी संबंध’ रहे हैं। इनमें दरोगा, इंस्पेक्टर और यहां तक कि एक पूर्व राजपत्रित अधिकारी तक का नाम चर्चा में है। जांच में यह भी सामने आया है कि कई पुलिसकर्मियों द्वारा उसे सोने के गहने और मोबाइल फोन गिफ्ट किए जाने की बातें उठी हैं। जालौन:पूछताछ में एक और बड़ा दावा