Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सभी कृषकों के कैलेंडर की समस्त पर्ची की निर्गत

सभी कृषकों के कैलेंडर की समस्त पर्ची की निर्गत

181

बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई रौजागांव ने अपने आवंटित क्षेत्र के सभी कृषकों के कैलेंडर की समस्त पर्ची की निर्गत।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)- बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई रौजागांव ने अपने आवंटित क्षेत्र के सभी कृषकों के कैलेंडर की समस्त पर्ची निर्गत कर दी है।इकाई प्रमुख निष्काम गुप्त ने बताया कि रौजागांव चीनी मिल अपने पेराई सत्र के अंतिम पड़ाव में चल रही है।इसी क्रम में संबंधित गन्ना समितियों से चीनी मिल गेट पर नियंत्रित मुक्त गन्ने की खरीद करने हेतु फ्री की पर्ची निर्गत करने का आग्रह किया गया है साथ ही महाप्रबंधक(गन्ना)इकबाल सिंह ने बताया कि जिन कृषक भाइयों के पास आपूर्ति हेतु अधिक गन्ना है उन कृषकों को गन्ना आपूर्ति में मिलप्रबंधन मिल गेट पर शीघ्र तौल कराने की व्यवस्था की गई है।जिससे समय रहते सभी कृषक अपना गन्ना आपूर्ति कर सके।

महाप्रबंधक गन्ना ने कृषक भाइयों से अनुरोध किया कि इस वर्ष चीनी मिल गन्ने की कमी की वजह से विगत वर्ष से जल्द बंद हो रही है।अतः किसान भाइयों से अनुरोध है की बीज का गन्ना छोड़कर पेराई योग्य गन्ने की आपूर्ति मिल मे समय से कर दे तथा कृषक भाई अपने खेतों में गन्ना बुवाई करने हेतु अपना गन्ना बीज सुरक्षित कर लें,जिससे समय रहते बुवाई कर सकें साथ ही जिन कृषकों के पास गन्ना बीज नहीं है ऐसे कृषक स्वयं या अपने क्षेत्र के मिल के फिल्ड स्टाफ से मिलकर अपना गन्ना बीज सुरक्षित करा लें।अन्यथा पेराई सत्र की समाप्ति के बाद गन्ना बीज मिलना बहुत ही कठिन हो जायेगा।साथ ही किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक रकबे में गन्ने की बुवाई करें।