
150 वीं जयंती पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार पटेल। भाजपा सरकार आरआरएस के इशारे पर मनुवाद व वर्चस्ववाद को स्थापित करने में जुटी है।
अयोध्या/तारूण। पटेलनगर-लालगंज,तारून में रामकृपाल पटेल के संयोजकत्व व से.नि.एडीएम इन्द्रभूषण वर्मा की अध्यक्षता में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘ का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि 276 गोशाईंगंज के सपा प्रभारी/ प्रत्याशी चौ.लौटनराम निषाद ने कार्यक्रम के उद्देश्य को युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना और एकता की भावना को मजबूत करना बताया। भारत रत्न व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को बतौर मुख्य अतिथि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पटेल जी ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने का काम किया है। उन्होंने 565 स्वशासित राजा-रजवाङों व नवाबों को भारत संघ के रूप में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किए। आज वर्ण-व्यवस्था की पोषक संविधान विरोधी आरआरएस की संतति भाजपा सरदार पटेल की जयंती ओबीसी,एससी को गुमराह करने के लिए एकता दिवस के रूप में बनाती है,उसी आरआरएस पर राष्ट्रविरोधी कार्यों के कारण प्रतिबंध लगाये थे।

निषाद ने कहा की आर आर एस नियंत्रित भाजपा संवीक्षण, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय की विरोधी है।वर्तमान में जहां जहां भाजपा की सरकार है,ओबीसी-एससी-एसटी-माइनाॅरिटी के साथ मनुस्मृति के व्यवस्था के अनुसार अमानवीय कृत्य,हकमारी व दमन किया जा रहा है।मंडल कमीशन के विरोध में कमंडल राजनीति शुरू करने वाली भाजपा कभी पिछङों-दलितों-वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती। वर्तमान में पूरी तरह सामंतवाद, वर्चस्ववाद व तानाशाही का बोलबाला कायम है। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,रमाशंकर वर्मा,रामचंद्र निषाद, सुरेंद्र कुमार बागी,प्रदीप कुमार संविधानवादी,भागीरथी वर्मा,वेणीराम वर्मा,रामसागर वर्मा,शिवपूजन यादव, डा.सर्वेश वर्मा,रामराज प्रजापति,रामकुमार चौरसिया,मयाराम वर्मा,हरीराम निषाद, गंगाराम चिन्तक, महादेव वर्मा,राजकुमार निषाद आदि ने सम्बोधित किया।



