जिलाधिकारी ने गांधी जयंती को समारोहपूर्वक आयोजित करने के दिये निर्देश। गांधी जयंती समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश
अयोध्या। शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर, 2024 को 155वें गांधी जयन्ती समारोह आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई करायें एवं चूने का छिड़काव करायें। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई करें और गांधी जयंती को उत्साह के माहौल में कार्यक्रम आयोजित करायें।
इस अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रातः 6 बजे से 7 बजे सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई/श्रमदान करेंगे। प्रातः 7 से 7ः30 बजे तक नगर/विभिन्न कार्यालय परिसर में स्थापित महापुरूषों व देश के स्वतंत्रता के लिए शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जायेगा। 7 बजे से 9 बजे तक रेस/दौड़ प्रतियोगिता डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रातः 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 8ः05 बजे से 8ः30 बजे तक समस्त कार्यालयों/विद्यालयों/संस्थाओं से सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष/ संस्थाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे से 11ः30 बजे तक अनुसूचित जाति की सभी मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रम अयोध्या में सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा।
सफाई का निरीक्षण नामित अधिकारीगण करेंगे तथा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सायं मलिन बस्तियों में फागिंग/चूना छिड़काव कराया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः30 बजे नया घाट व फटिक शिला व कुष्ठ आश्रम मोदहा खोजनपुर में स्थित कुष्ठ आश्रम के रोगियों को फल/वस्त्र वितरण का कार्यक्रम है। प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विकास प्रदर्शनी गांधी पार्क (पुराने एसएसपी ऑफिस के सामने) में लगायी जायेगी, जिसका संयोजन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इसके बाद सायं 5ः30 बजे जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान वितरण तथा जनपद के प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी कार्यो के लिए संयोजक भी बनाये गये है। सभी से अपने-अपने कार्यो को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी स्वाती शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। गांधी जयंती समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश