Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश चिनहट थाने में तैनात दरोगा परवेज आलम सस्पेंड

चिनहट थाने में तैनात दरोगा परवेज आलम सस्पेंड

203

अजय सिंह

लखनऊ। चिनहट थाने में तैनात दरोगा परवेज आलम सस्पेंड,कबाड़ का कारोबार करने वाले यासीन को चोरी के शक में पकड़ कर छोड़ने के नाम पर धन उगाही करने का आरोप। आरोप है कि सरिया चोरी के मामले में पुलिस ने यासीन को लिया था हिरासत में। पूछताछ के बाद छोड़ने के नाम पर लिए 50 हजार रुपए। वहीं देर रात यासीन के पिता को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल। थाने में डीलिंग की सूचना पर वायरल हुई थी मीडिया में वायरल हुई थी खबर। वहीं मामला संज्ञान में आने पर आलाधिकारियों ने की कार्रवाई।

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में अतिरिक्त निरीक्षकों की हुई तैनाती….