
कड़ाहे में गिरकर घायल युवक की मौत
खौलते रस के कड़ाहे में गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत।
राम जनम यादव
अयोध्या। खौलते रस के कड़ाहे में गिरकर गम्भीर रूप से घायल तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली पारागरीबशाह निवासी शिवकुमार वर्मा उर्फ मलखान के बेटे सभाजीत वर्मा की लखनऊ ट्रामा सेंटर में सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया गया कि बीते 25 जनवरी की दोपहर पैर फिसलने से खौलते रस के कड़ाहे में गिरकर उक्त युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे दर्शननगर मण्डलीय चिकत्सालय रिफर कर दिया था।लेकिन वहां से भी परिजनों को मायूसी मिली और युवक को डाक्टरो ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज भेज दिया। वहां युवक का परिजन इलाज करा रहे थे। जिसकी बीती रात मौत हो गयी। घटना की खबर से परिजनों सहित गांव में शोक छाया हुआ है। किसान नेता बिनय सिंह ने घटना की दी जानकारी।
यह भी पढ़ें -सफल नहीं होगा धर्मांतरण
कड़ाहे में गिरकर घायल युवक की मौत