मुख्य सचिव ने वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ की वैक्सीनेशन की प्रगति समीक्षा,वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ायें जिलाधिकारी।माह दिसम्बर, 2021 में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करायें जिलाधिकारी।
लखनऊ। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड वैक्सीनेशन की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पोर्टल से ग्रामवार ऐसे व्यक्तियों की सूची निकलवा ली जाये, जिन्होंने अभी तक पहली डोज नहीं ली है तथा ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन टीम भेजकर करवा दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि लक्षित आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को पहली डोज माह दिसम्बर, 2021 में अवश्य दे दी जाये तथा इसमें किसी प्रकार की चूक न हो। इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों का दूसरा डोज ओवर ड्यू हो गया है, उनको चिन्हित कर तथा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सम्पर्क कर उनको भी दूसरी डोज दे दी जाये।
उन्होंने वैक्सीनेशन में सराहनीय प्रगति के लिए आजमगढ़ की सराहना करते हुए दूसरे जनपदों से भी वैक्सीनेशन को गति देने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारियों को वैक्सीनेशन की प्रगति की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों में कोरोना के नये वैरिएन्ट ओमीक्रान का संक्रमण फैल रहा है, जिसके लिए जनता को अभी से जागरूक किया जाये कि ऐसे में अत्यधिक सर्तकता व सावधानी बरतने की जरूरत है तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने दूसरे देशों से राज्य में आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की जांच करने व बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की तरफ से निर्गत गाइडलाइन्स को प्रभावी रूप से लागू किया जाये।