कामन सर्विस सेंटर सहित इंटरलॉकिंग सड़क का उदघाटन

46
कामन सर्विस सेंटर सहित इंटरलॉकिंग सड़क का उदघाटन
कामन सर्विस सेंटर सहित इंटरलॉकिंग सड़क का उदघाटन

योगेंद्र यादव

अयोध्या/रुदौली। विधायक ने कामन सर्विस सेंटर सहित दो इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन। विकास खंड रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिचाला में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने वित्त आयोग द्वारा निर्मित कामन सर्विस सेंटर व दो इंटरलाकिंग सड़क का उदघाटन किया।इस दौरान विधायक का ग्रामवासियों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि काफी दिनों के प्रयास के बाद पंचायत वासियों का सपना पूरा हुआ है। पंचायत भवन बिचाला में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से पंचायत वासियों को आधार कार्ड बनवाने,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है।पंचायत वासियों को सारी सुविधाएं पंचायत भवन में ही मिलेंगी। कामन सर्विस सेंटर सहित इंटरलॉकिंग सड़क का उदघाटन

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। कार्यक्रम उपरांत विधायक श्री यादव के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में तिरंगा जनजागरण रैली निकाली गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता, एडीओ आईएसबी भगवान दीन,सचिव विकास रावत, ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव,राम कुमार यादव,बृजेश यादव,जयशंकर मौर्या,सुखराम रावत,राजेश मिश्रा, धर्मराज यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।