राजाजी पुरम की के क्रिकेट ग्राउंड का हुआ उद्धघाटन

148

राजाजी पुरम का पहला क्रिकेट ग्राउंड का हुआ उद्धघाटन।

समर्थ सक्सेना

लखनऊ। नमल स्पोर्ट्स अकेडमी ने अपने क्रिकेट ग्राउंड का उद्धघाटन किया जिसमें मुख्य अतिथि सुशांतो मजूमदार,संस्थापक योगानंद बालिका इंटर कॉलेज। और विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक शर्मा जी मौजूद रहे। इस अवसर पर एकेडमी के सेल्फ डिफेंस के बच्चो ने मुख्यअतिथि के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया और । सेल्फ डिफेंस कोच विवेक जी ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाये। योग निरीक्षक ने योग के फायदों के बारे में बच्चो को बताया।नमल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच अलीम सर ने बताया कि हम किस तरह से बच्चो को क्रिकेट के गुण सिखा कर उनको प्रदेश और देश के अच्छे खिलाड़ी के रूप में तैयार करने की कोशिश कर रहे है। एकेडमी के डायरेक्टर मोहम्मद फ़ारूक़ ने बताया कि राजाजीपुरम में बच्चो खेलने के लिए ऐसे जगह की कमी महसूस की जा रही थी जहां एक ही छत के नीचे ज़्यादातर खेल की ट्रेनिंग जी सके।इस बात को ध्यान में हमने सारे खेलो के लिए एक हब तैयार करने की योजना बनाई जिसमे सुशांतो सर का भरपूर सहयोग हमे प्राप्त हुआ और हम क्रिकेट, सेल्फ डिफेंस, योगा, कबड्डी, बैडमिंटन, आदि खेल शुरू कर पाए। बाक़ी कुछ खेल हम और जल्दी शुरू करेंगे।इस अवसर पर पारा हॉस्पिटल ने एक निशुल्क जांच शिविर भी डॉक्टर फ़िरोज़ा फातिमा के सहयोग से लगाया जिसमे बच्चो की सेहत की फ्री में जांच की गई।