Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लोक भवन सचिवालय के सी-ब्लॉक में कैंटीन का शुभारम्भ

लोक भवन सचिवालय के सी-ब्लॉक में कैंटीन का शुभारम्भ

237

मुख्य सचिव ने लोक भवन सचिवालय के सी-ब्लॉक में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैंटीन का किया शुभारम्भ।


लखनऊ। 
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लोक भवन सचिवालय के सी-ब्लॉक में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैंटीन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कैंटीन का निरीक्षण किया और बनाये गये उत्पादों को चखा। उन्होंने कहा कि उत्पाद बनाते समय गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ0 देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव आयुष आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेंद्र भूषण समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।