Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या आज़ादी के परवानों के नाम मेरी माटी मेरा देश-थानाध्यक्ष पटरंगा

आज़ादी के परवानों के नाम मेरी माटी मेरा देश-थानाध्यक्ष पटरंगा

291
आज़ादी के परवानों के नाम मेरी माटी मेरा देश-थानाध्यक्ष पटरंगा
आज़ादी के परवानों के नाम मेरी माटी मेरा देश-थानाध्यक्ष पटरंगा

पंकज यादव


अयोध्या। पटरंगा थाना के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश के क्रम में आज थाना पटरंगा परिसर पर नियुक्त महिला सिपाही पुरुष सिपाही समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ ग्रहण कराया गया थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया की। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पटरंगा थाना में प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। जिसमें सम्मानित पुलिस कर्मियों ने अपने- अपने हाथों में मिट्टी लेकर इस अभियान को सफल बनाया। इस मौके हेड कांस्टेबल मंसाराम यादव सिपाही अशोक कुमार यादव संजय कुमार सुनील कुमार पटेल अंकुर कश्यप विशाल वहीं थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने कहा की आजादी के महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए 9 अगस्त से मेरी माटी देश अभियान की आज पूरे देश में एक शुरुआत हो चुकी है मेरी माटी मेरे देश अभियान देश के प्रधानमंत्री के हृदय ने देश की मिट्टी और आजादी के सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज हम लोगों को सौभाग्य है कि आज हम इतनी भारी संख्या में यह एकत्रित हुए और शपथ ग्रहण कराई।