सड़क दुर्घटना में मृतक अज्ञात साइकिल सवार की हुई पहचान

181

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी के भेलसर चौराहा के सर्विस रोड पर बीएसएनएल आफिस के निकट शनिवार को ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से अज्ञात साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें साइकिल से जा रहा एक राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गया था।जिसे भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने तत्काल एनएचआई की एम्बुलेंस से इलाज के जिला अस्पताल भेजा था जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई थी लेकिन पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने मृतक साइकिल सवार की फोटू वायरल की जिससे उसकी शिनाख्त हुई।भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम झगरुआ निवासी कल्लू पुत्र नन्दीलाल के रूप में हुई जो शनिवार को अपने घर से साइकिल से रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था।