महामहिम राज्यपाल ने झूठ पर मोहर लगाई-आराधना मिश्रा

25
महामहिम राज्यपाल ने झूठ पर मोहर लगाई-आराधना मिश्रा
महामहिम राज्यपाल ने झूठ पर मोहर लगाई-आराधना मिश्रा
अंशू अवस्थी

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा, महामहिम राज्यपाल महोदया ने 42 पेज में 2 पेज पढ़ अभिभाषण के झूठ पर मोहर लगाई। योगी आदित्यनाथ सरकार की लिखी झूठ के कालों शब्दों की इबारत के 42 पेज में सिर्फ 2 पेज पढ़ना दिखाता है कि अभिभाषण से राज्यपाल सहमत नही। प्रदेश की जनता से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे छल और पाप में भागीदार नही बनना चाहती महामहिम राज्यपाल महोदया । हर मोर्चे पर फेल भाजपा सरकार की किस बात की वाह वाही करती महामहिम राज्यपाल महोदया। महामहिम राज्यपाल ने झूठ पर मोहर लगाई-आराधना मिश्रा

लखनऊ। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सरकार के झूठ के काले शब्दों की इबारत के पुलिंदा अभिभाषण के सिर्फ दो पेज पढ़ने पर नेता विधानमंडल दल कांग्रेस आराधना मिश्रा मोना ने सरकार को घेरा और भाजपा सरकार द्वारा परोसे जा रहे झूठ और प्रदेश की जनता से किया जा रहे छल और धोखा देने पर सवाल कर घेरा।

नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि आज जो विधानसभा के अंदर संयुक्त सत्र के दौरान घटित हुआ, वह दर्शाता है कि महामहिम राज्यपाल महोदय प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा में लापरवाही और प्रदेश में दलितों , पिछड़ों से हो रहे अन्याय, पेपर लीक, भ्रष्टाचार पर काफी नाराज हैं , आज इसीलिए महामहिम राज्यपाल महोदया ने सरकार के द्वारा जो झूठ की इबारत अभिभाषण के रूप में लिखी गई थी उसके सिर्फ दो पन्ने ही पढ़े क्योंकि वह जानती हैं कि अभिभाषण में सरकार ने जो लिखा है वह सिर्फ और सिर्फ झूठ है , प्रदेश की जनता से छलावा है , और इस पाप की वह भागीदार नही बनना चाहतीं, इससे पहले भी राज्यपाल महोदया प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर असंतोष जाहिर कर चुकी हैं।

डबल इंजन का दावा करने वाली भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बत्तर और खराब होती चली जा रही है, प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे बलात्कार, डकैती, चोरी, लूट, हत्या, जातीय हिंसा को रोकने को लेकर कोई ठोस नीति और कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की रोकथाम को लेकर कोई सरकार की तैयारी नहीं दिखती है, किसानों को खाद और बीज क्रय केंद्र में छूट दिए जाने के संबंध में सरकार की तरफ से मजबूत और आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं , सरकार अपनी ऊर्जा सिर्फ झूठे प्रचार और धार्मिक ध्रुवीकरण का एजेंडा चला रही है, मुफ्त सिंचाई की बातें जो भाजपा के द्वारा की गई थीं वह भी सब छलावा निकल रहा है, गन्ना किसानों के गन्ना खरीद पर शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने और घटतौली, बिचौली और दलाली पर अंकुश लगाने के संबंध में भाजपा सरकार की तरफ से शिथिलता है, छुट्टा पशुओं से फसल की सुरक्षा के संबंध में कोई प्रबंध नहीं सिर्फ झूठ बोला जा रहा है,बेरोजगार नौजवान सड़क पर रोजगार के लिए भटक रहे हैं , इस सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है।

महामहिम राज्यपाल महोदया ने इसी वजह से अभिभाषण जो झूठ का पुलिंदा था उससे इतिश्री कर ली, और 42 पन्नों में सिर्फ दो पन्ने पढ़कर अपनी नाराजगी और असंतोष जाहिर किया , प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा है, प्रदेश की प्रतिभाएं जो इस प्रदेश को आगे ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकती थीं सरकार जिनका सदुपयोग कर सकती थी लेकिन दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण के मुद्दे पर ही काम कर रही है,सरकार बनने के बाद भी अभी भी सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण का एजेंडा चलाया जा रहा है , जिसकी वजह से प्रदेश में तमाम प्रतिभाएं बेरोजगार हैं निराशा है उनके प्रोत्साहन को लेकर कोई भी प्रबंध नहीं हो रहे हैं।

आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की बुरी हालत है, सुदृढ़ अध्यापन कार्य हेतु शिक्षकों की डेढ़ लाख से ज्यादा कमी है लेकिन उसके लिए कोई तैयारी नहीं,  ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है, अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं दवा और बेड की कमी बनी हुई है ,और चिकित्सालय डॉक्टर , कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टॉफ पद खाली पड़े हैं उसको लेकर सरकार का कोई चिंता नही महिलाओं को लेकर भाजपा सरकार सिर्फ नारे तक सीमित रह गई महिलाओं और युवतियों के सुरक्षा, बेहतर जीवन और स्वास्थ्य संबंधी सुधार योजना को लेकर भाजपा की रुचि नहीं है।

आराधना मिश्रा मोना ने कहा सरकार चाहती थी कि जो उन्होंने झूठ का पुलिंदा अभिभाषण में तैयार किया है महामहिम राज्यपाल महोदया उसका बखान व झूठी वाहवाही करें लेकिन राजपाल महोदया भी उत्तर प्रदेश में ही रह रही हैं उत्तर प्रदेश की हकीकत से वाकिफ हैं,कि सरकार कोई भी काम जमीन पर नहीं उतर पा रही है इसी वजह से विधानसभा में पिछले वर्ष जो बजट पारित हुआ था वह खर्च नहीं हो पाया है उसमें सरकार की इच्छाशक्ति की कमी साफ झलकती है, और सरकार की निरंकुशता बढ़ती चली जा रही है विश्वविद्यालय में महाविद्यालय में जो नियुक्तियां हो रही है वहां आरक्षण कोटा का पालन नहीं हो रहा है, सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा लागू है जिसकी वजह से काम करने वाले लोग असुरक्षा की भावना के साथ काम कर रहे हैं महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण हजारों श्रद्धालुओं की जान चली गई तो ऐसे में महामहिम राज्यपाल महोदया किस बात की वाहवाही करतीं, हर मोर्चे पर फेल सरकार की किस बात की वाहवाही हो। महामहिम राज्यपाल ने झूठ पर मोहर लगाई-आराधना मिश्रा