Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश राजधानी के राजमार्ग गढ्ढों में तब्दील

राजधानी के राजमार्ग गढ्ढों में तब्दील

158

लखनऊ। बरसात आते ही राजधानी लखनऊ के राजमार्ग गढ्ढों में तब्दील हो जाते है और आय दिन हादसों को दावत देते है कई लोग तो अपनी जान भी गवा देते हैं। ऐसा ही हरदोई लखनऊ राजमार्ग कई जगहों पर इतने भारी गढ्ढे हो गए है कि उसमें आय दिन कोई न कोई गिरता और घायल होता है। इन हादसों का ध्यान सरकार की ओर आकर्षित करने के लिए मलिहाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता तुषार मिश्रा ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौंपा जिसमे राजमार्ग के गढ्ढों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की बात कही। बीते दिवस एक महिंद्रा पिकउप गढ्ढे की वजह से पलट गई जिसमे बाल बाल बचे किसी को गंभीर चोटे नही आयी। इससे पहले भी कई बाइक सवार भी गिर चुके हैं। ज्ञापन में टिकैतगंज पुल पर बनी रेलिंग भी बहुत दिनों से टूटी पड़ी है वह भी हादसों को आमंत्रित करती है। ज्ञापन के दौरान उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया। कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। ज्ञापन के समय समाज सेवक तुषार मिश्रा, यूसुफ खान, शुभम यादव, प्रतीक सिंह यादव, गौरव गौतम आदि लोग मौजूद रहे।