Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ़्तार इंस्पेक्टर फ़रार

भ्रष्टाचार के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ़्तार इंस्पेक्टर फ़रार

188

मेरठ। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने सदर बाजार थाने में तैनात इंस्पेक्टर ब्रजेन्द्र सिंह राणा और एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ उसी थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखवा कर हेड कांस्टेबल को जेल भेज दिया है । इंस्पेक्टर ब्रजेन्द्र राणा फरार हो गया है ।


भ्रष्टाचार की लगातार शिकायत मिलने पर एसएसपी ने एसपी सिटी विनीत भटनागर को जांच का आदेश दिया । एसपी सिटी की टीम ने मंगलवार को सदर बाजार थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन को रंगेहाथ 30 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया । और उससे घंटों पूछताछ की गई।

चोरी के ट्रक के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिये पैसे लिये गये थे । वर्तमान इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा के कार्यकाल में ही फाइनल रिपोर्ट लग गयी । भ्रष्टाचार में इंस्पेक्टर के भी लिप्त होने की जानकारी मिली
इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया
आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सदर बाजार थाने के लॉकअप में रखा गया। मुकदमे की जानकारी लगते ही इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।