
सचिन रावत
लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था रखते हुए तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर तथा महासचिव-प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु लगातार किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव तथा शाहनवाज आलम, के समक्ष लखनऊ के प्रमुख शिक्षाविदों, समाजसेवी, चिकित्सक, व्यवसायी, अधिवक्ता, तथा छात्र नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पाण्डेय, पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद अहमद, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, सचिन रावत, डॉ0 आसिफ रिजवी रिंकू, डॉ0 आशीष दीक्षित, अजय चन्द्र चौबे, बृजेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरसद खुर्शीद, वीरेन्द्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, तरूण पटेल, प्रभाकर मिश्रा, नितांत सिंह नितिन, मो0 शमीम खान, कमलेश भारती, जितेन्द्र कुमार वर्मा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कांग्रेस का बढ़ता कुनबा
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में लखनऊ विद्यांत पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर मनीष हिंदवी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 श्रवण गुप्ता, शिया पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अमित कुमार राय, शिक्षक तथा समाजसेवी राबिन वर्मा, चिकित्सक डॉ0 यासिर मुनीर, प्रोफेसर हनीफ, असिस्टेंट प्रो0 डॉ0 मो0 अली, शिक्षक अखिलेश यादव, तुषार राय, संदीप कुमार, डॉ0 सुधीर राय, औसाफ, रत्नाकर श्रीवास्तव, छात्र नेता संदीप सिंह, अभय सिंह बनी,संदीप जायसवाल, अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी जी ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी द्वारा चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर लगातार उ0प्र0 के विभिन्न दलों को छोड़कर लोग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में लोकतंत्र एवं संविधान पर खतरा मंडरा रहा है एक तरफ देश को बेचने वाले लोग हैं वही दूसरी तरफ हमारे नेता राहुल गांधी तथा सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी देश एवं संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से राहुल गांधी के नेतृत्व में जो देश और संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है उसे बल मिलेगा।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त प्रोफेसर मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में संवर्धन हेतु समय समय पर महत्वपूर्ण नीतियां बनाई है एवं देश में तकनीकी शिक्षा हेतु बुनियादी स्तर पर कार्य किया है। प्रोफेसर डॉ0 श्रवण ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा और कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। डॉ. अमित राय ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। कांग्रेस को सत्ता में लाना ही होगा। कांग्रेस का बढ़ता कुनबा