Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सरकार के चार साल के उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम

सरकार के चार साल के उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम

175

अयोध्या। वर्तमान सरकार के चार साल के उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम आज पांचों विधानसभा अयोध्या, रूदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर व गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम सम्पन्न हुये, जिसमें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास आदि किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह ने तहसील रूदौली के मुख्यालय के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, उनके साथ क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी के अलावा, आम जनमानस एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी आदि उपस्थित थे। उक्त अवसर पर विधानसभा रूदौली की विकास पुस्तिका का लोकार्पण भी किया गया। उक्त अवसर पर सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी एक है। हमारी सरकार में विकास की धारा बह रही है तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन किया जा चुका है। हमारे मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में पूरा राष्ट्र एवं राज्य सुरक्षित है तथा हम सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रहे है। विधायक श्री रामचन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलायी है जिसका लाभ गरीब जनता को सीधे मिल रहा है।


अयोध्या विधानसभा के विकासखण्ड पूरा अन्तर्गत ग्रामसभा कुसमाहा में अष्टभुजी दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप सबकी प्रेरणा से प्रदेश में बहुमत की सरकार बनी है। विधायक ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का वर्णन करते हुये कहा कि पिछली सरकारों में बिजली कब आयेगी और कब जायेगी यह किसी को नही पता था। गांवों की दशा और खराब थी वहां मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पाती थी, परन्तु हमारी सरकार ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कब जायेगी किसी को पता नही। अचानक कोई गड़बड़ी न हो तो बिजली जाती ही नही। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में कमलेश श्रीवास्तव व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सदर एसडीएम ज्योति सिंह मौजूद रही। उक्त अवसर पर विधानसभा अयोध्या की विकास पुस्तिका का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर आम जनमानस, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधु की भागीदारी रही जो एक सराहनीय कदम है।

बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक बीकापुर शोभा सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं के आत्म सम्मान एवं महिला सशक्तीकरण की ओर विशेष ध्यान दिया है इससे महिलाओं में जहां आत्म सम्मान बढ़ा है। कन्या सुमंगला योजना बेटियों के बरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर विधानसभा बीकापुर की विकास पुस्तिका का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डा0 अमित सिंह चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों ने भाग लिया।


गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें विधायक गोशाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने कहा कि वर्तमान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों एवं पिछड़ों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, महिलाओं को गैस कनेक्शन तथा विद्युत कनेक्शन आदि उपलब्ध कराकर उनके जीवन को संवारने का कार्य किया है। विधानसभा गोसाईगंज की विकास पुस्तिका का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर आम जनमानस, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधु की भागीदारी रही जो एक सराहनीय कदम है।

इसी तरह मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ ने कहा कि उज्जवला योजना से सरकार ने महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर उनको जहां धुएं से मुक्ति दिलायी, वही घर-घर शौचालय देकर महिलाओं को लाभान्वित कराया। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीति के चलते गन्ना किसानों को त्वरित भुगतान हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को मिल रहा है। विधानसभा मिल्कीपुर की विकास पुस्तिका का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण, पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
दिनांक 21 मार्च 2021 को मिशन किसान कल्याण के रूप में प्रत्येक विकासखण्डों में किसान मेले का आयोजन/औद्योगिक अस्थान गद्दौपुर में उद्योग प्रोत्साहन सम्बंधी कार्यक्रम तथा नगर पालिका रूदौली में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।