शादी किसी के जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता है. ये वो फैसला है जो जीवन में सुखद बदलाव के साथ बहुत सी जिम्मेदारियां भी लाता है. लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों के जीवन में अचानक से बड़ा बदलाव आ जाता है. मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि लड़की के जीवन पर लड़के की तुलना में कहीं ज्यादा फर्क पड़ता है. जिसकी शुरुआत अपना घर छोड़कर नये घर और नये लोगों के साथ रहने से होती है. कई बार तो उसे अपना शहर तक छोड़ना पड़ता है.शादी के बाद एक लड़की सिर्फ बेटी या बहन नहीं होती, बल्कि एक पत्नी, बहू, मां और एक गृहणी भी होती है. कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शादी के बाद एक लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. शादी के पहले मायके में बेफिक्र रहने वाली लड़की ससुराल में पहुंचकर अचानक से जिम्मेदारियां संभालने का प्रयास करती है. उसकी प्राथमिकताएं और रहन-सहन सबकुछ बदल जाता है. शादी करते ही बदलती लड़कियों की जिन्दगी
शादी होते ही लड़कियों का घर बदल जाता है, मां-बात की जगह सास-ससुर मिल जाते हैं. जो लड़कियां शादी से पहले अपने माता-पिता की लाड़ती होती हैं, वो शादी के बाद बदल जाती हैं और मायके से पहले अपने ससुराल के बारे में सोचने लगती हैं. शादी (Marriage) का बंधन एक खूबसूरत बंधन होता है, जिसमें सात जन्मों के लिए बंधकर एक लड़का (Boy) और लड़की (Girl) अपने सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करते हैं. खासकर शादी को लेकर लड़कियां कई तरह के ख्वाब अपनी आंखों में संजोती हैं. जब उनके सपनों का राजकुमार हकीकत में उनसे मिलता है तो वो शादी करके उसके साथ अपनी नई दुनिया बसाती है. शादी होते ही लड़कियों का घर बदल जाता है, मां-बात की जगह सास-ससुर मिल जाते हैं. जो लड़कियां शादी से पहले अपने माता-पिता की लाड़ती होती हैं, वो शादी के बाद बदल जाती हैं और मायके से पहले अपने ससुराल के बारे में सोचने लगती हैं. दरअसल, शादी के बंधन में बंधने के बाद लड़कियों को नए रिश्ते-नाते तो मिलते हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके भीतर शारीरिक और मानसिक तौर पर कुछ बदलाव आने लगते हैं.
हो जाती हैं पहले से ज्यादा जिम्मेदार
शादी से पहले जहां लड़की जिम्मेदारियों से आजाद होती है तो वहीं शादी करते ही उसके ऊपर घर-परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. शादी के बाद ससुराल और ससुराल वाले उसकी पहली प्राथमिकता बन जाते हैं. शादी के बाद लड़की को अपने ससुराल वालों की सेहत, खान-पान और उनकी जरूरतों का ख्याल रखना पड़ता है ऐसे में सबसे पहला बदलाव उनमें यही आता है कि वो पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो जाती हैं.
शादी से पहले की तुलना में धैर्य बढ़ जाता है
शादी से पहले एक लड़की बिना सोचे समझे अपने परिवार वालों से किसी भी बात पर गुस्से में बात करती है, मन न हो तो काम करने से मना कर देती है। वहीं शादी के बाद ससुराल में उसका ये व्यवहार नहीं चल पाता क्योंकि उस पर परिवार को बांधकर रखने और दूसरों को समझने की जिम्मेदारी होती है। इसलिए शादी के बाद ज्यादातर लड़कियां पहले से कहीं ज्यादा धैर्यवान और समझदार हो जाती हैं।
शादी के बाद सीख जाती हैं सब्र करना
शादी से पहले भले ही लड़कियां अपने घर में बेफिक्र होकर रहती हैं और मां-बाप उनके सारे नखरे उठाते हैं, लेकिन शादी के बाद लड़कियां ससुराल वालों की हर इच्छा को पूरी करने लगती हैं. जो पहले बात-बात पर गुस्सा करती थीं वही शादी के बाद सब्र करना सीख लेती हैं. शादी के बाद लड़कियां सब्र के साथ बहुत सोच-समझकर बोलती हैं कि कहीं उनकी बात किसी को बुरी न लग जाए.
सीख लेती हैं नए माहौल में एडजस्ट करना
लड़कियां अपना बचपन माता-पिता के घर में गुजारती हैं और अचानक से शादी के बाद जब उन्हें नए घर-परिवार और नए माहौल में रहना पड़ता है तो यह उनके लिए काफी मुश्किल होता है, लेकिन शादी के बाद लड़कियां नए माहौल में खुद को ढालने की कोशिश करती हैं और नए परिवार के तौर-तरीकों के बीच सामंजस्य बिठाने की पूरी कोशिश करती हैं. यह बदलाव अमूमन लड़कियों में शादी के बाद ही आता है.
शादी के बाद चेहरे पर ग्लो बढ़ता है। खासतौर पर ऐसी महिलाएं, जो अपनी शादी-शुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। क्योंकि खुश रहने से चेहरे पर ग्लो नजर आता है। साथ ही रोमांस से जब आपको खुशी मिलती है, जो इसका ग्लो आपके चेहरे पर नजर आता है। शादी के बाद शरीर में जिस तरह के हार्मोंस रिलीज होते हैं, उसका असर आपकी स्किन पर दिखता है। इससे आपका चेहरा सॉफ्ट और हेल्दी नजर आता है।
शारीरिक बदलाव
शादी के बाद ज्यादातर महिलाओं के शरीर में बदलाव देखने को मिलता है. उनका वजन पहले की तुलना में बढ़ जाता है. मां बनने के बाद तो ज्यादातर महिलाओं का वजन तेजी से बढ़ जाता है. खान-पान और हार्मोन्स में बदलाव के चलते उनका वजन बढ़ जाता है. यही नहीं खुद को समय न दे पाने की आदत की वजह से वे इसके प्रति कुछ करती भी नहीं हैं.
शादी के बाद नहीं दे पाती हैं खुद पर ध्यान
शादी के बाद मानसिक तौर पर लड़कियों में कई बदलाव तो आते ही हैं, लेकिन उनके भीतर कई शारीरिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं. शादी के बाद कई लड़कियों का वजन अचानक से बढ़ने लगता है और वो मोटी होने लगती हैं. दरअसल, शादी से पहले खुद को फिट और मेंटेन रखने के लिए लड़कियां काफी मेहनत करती हैं, लेकिन शादी के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियों के चलते वो खुद पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं.
शादी के अधिक जिम्मेदार बन जाती हैं
शादी के बाद एक महिला जो मायके में बेफिक्री से जीती है उसके ऊपर पति और ससुराल वालों की जरूरतों को संभालने की जिम्मेदारी होती है. वो पहले की तरह घूमने-फिरने के लिए आजाद नहीं रहती, न दोस्तों के साथ देर रात पार्टी कर सकती है. क्योंकि उसे घर की सारी जिम्मेदारियां संभालनी होती हैं. शादी के बाद वो इस बदलाव को आसानी से स्वीकार कर पाए या न कर पाए लेकिन इसकी शिकायत किसी से नहीं करती. अपने ऊपर आई जिम्मेदारियों को वो पूरी इमानदारी से निभाने की कोशिश में लग जाती हैं यही वजह है शादी के बाद अक्सर लड़कियां खुद-ब-खुद पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदार और समझदार बन जाती हैं। शादी करते ही बदलती लड़कियों की जिन्दगी
शादी के बाद नींद पर पड़ता है बुरा असर
शादी से पहले जहां लड़कियां अपने माता-पिता के घर देर तक सोती हैं, वहीं शादी के बाद उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी पड़ती है. ससुराल आते ही लड़कियों के सोने का टाइम टेबल ही बदल जाता है. शादी के बाद अक्सर लड़कियों की नींद पूरी नहीं हो पाती हैं और घर-परिवार के बीच व्यस्त होने कारण वो अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हैं, जिसके चलते उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
अपनी पहचान खोना
शादी के पहले जहां एक लड़की की अपनी अलग पहचान होती है. वहीं शादी के बाद उसकी पहचान किसी की पत्नी, बहू और मां के रूप में सीमित होने लगती है. महिलाएं इस बात से अनभिज्ञ खुद को घर और परिवार के लोगों के साथ ही जोड़कर देखना शुरू कर देती हैं.
शादी के बाद लड़की का सामाजिक दायरा बढ़ जाता है. कामकाजी महिला के लिए घर-परिवार के साथ नौकरी और जिम्मेदारियों को संभालने की वजह से खुद के लिए समय नहीं बचता. यदि महिला कामकाजी नहीं है, तो पति, ससुराल वालों, रिश्तेदारों व अन्य कामों की वजह से भी वे खुद को समय नहीं दे पातीं. बच्चे होने के बाद तो वे अपने खुद के समय के बारे में सोच ही नहीं पातीं.गौरतलब है कि हर लड़की की जिंदगी में शादी के बाद कुछ न कुछ बदलाव जरूर आते हैं, इनमें से कुछ बदलाव अच्छे भी होते हैं तो कुछ बदलाव लड़कियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करनेवाले होते हैं. शादी करते ही बदलती लड़कियों की जिन्दगी