सामान्य निर्वाचन सतर्क प्रशासन

121

अयोध्या। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 271 रूदौली विधानसभा के प्रेक्षक राजेन्द्र विजय, 273 मिल्कीपुर विधानसभा के प्रेक्षक चौथी राम मीना, 274 बीकापुर विधानसभा के प्रेक्षक मृत्युंजन कुमार बरनवाल, 275 अयोध्या विधानसभा के प्रेक्षक डॉ0 जगदीश जी व 276 गोसाईगंज विधानसभा के प्रेक्षक प्रवीण कुंडलिक पुरी, व्यय प्रेक्षक शैलेन्द्र शर्मा व प्रभाकर पी0 रंजन एवं पुलिस प्रेक्षक कृष्णा नन्द त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, पांचों विधानसभाओ के रिटर्निंग आफिसर एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। ईवीएम वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन में जनपद के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों, बैलेट यूनिट (BU), कन्ट्रोल यूनिट (CU) एवं वीवी पैट (VVPAT) को चिन्हित कर विधानसभावार बूथवार निर्धारण किया गया, जिसकी सूची प्रेक्षक महोदयो के हस्ताक्षर से प्रत्याशियों को उनके विधानसभा की यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों व राजनैतिक पार्टियों को किसी भी कार्य एवं आयोजन हेतु निर्वाचन आयोग की ‘‘सुविधा ऐप‘‘ के माध्यम से आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही जिन प्रत्याशियों द्वारा सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी के आवेदन किये गये है उन पर कार्यवाही की जा रही है। सामान्य प्रेक्षकों द्वारा बैठक में उपस्थित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनते हुये बताया गया कि यदि किसी को चुनाव सम्बंधी कोई समस्या आ रही है तो वह प्रातः 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक सर्किट हाउस में आकर सम्बंधित विधानसभा के प्रेक्षक से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है।