11 से 15 अगस्त पार्कों एवं चौराहों पर होगा राष्ट्रीय गीत-धर्मवीर प्रजापति

185
11 से 15 अगस्त पार्कों एवं चौराहों पर होगा राष्ट्रीय गीत-धर्मवीर प्रजापति
11 से 15 अगस्त पार्कों एवं चौराहों पर होगा राष्ट्रीय गीत-धर्मवीर प्रजापति

11 से 15 अगस्त तक होमगार्ड्स मुख्यालय की ब्रास बैण्ड टीम लखनऊ के विभिन्न पार्कों एवं चौराहों पर राष्ट्रीय गीतों का वादन करेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ’’मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा’’ के तहत लखनऊ के प्रमुख चौराहों एवं पार्कों में राष्ट्रीय गीतों का वादन होमगाडर््स मुख्यालय के ब्रास बैण्ड बल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक यह अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है। इसके दृष्टिगत यह निर्णय होमगार्ड्स विभाग ने लिया है। देश के शहीदों, वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उन्हें याद करना इस अभियान का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। 11 से 15 अगस्त पार्कों एवं चौराहों पर होगा राष्ट्रीय गीत-धर्मवीर प्रजापति


होमगाडर््स मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 11 अगस्त को सुबह 06ः30 से 07ः30 बजे राम मनोहर लोहिया पार्क, गेट नं0-02, गोमतीनगर लखनऊ एवं गांधी पार्क हजरतगंज चौराहा, लखनऊ पर ब्रासबैण्ड दल राष्ट्रीय गीतों का वादन करेगा। इसी प्रकार 12 अगस्त को जनेश्वर मिश्रा पार्क गोमतीनगर लखनऊ, 1090 चौराहा लखनऊ, 13 अगस्त को राम मनोहर लोहिया पार्क, गेट नं0-02, गोमतीनगर लखनऊ एवं गांधी पार्क हजरतगंज चौराहा, लखनऊ, 14 अगस्त को जनेश्वर मिश्रा पार्क गोमतीनगर लखनऊ, 1090 चौराहा लखनऊ एवं 15 अगस्त को 1090 चौराहा लखनऊ को सुबह 06ः30 से 07ः30 बजे तक राष्ट्रीय गीतों का वादन नियमानुसार किया जायेगा। यह जानकारी स्टाफ आफीसर अवनीश कुमार सिंह ने दी। 11 से 15 अगस्त पार्कों एवं चौराहों पर होगा राष्ट्रीय गीत-धर्मवीर प्रजापति