
अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग भी धंस गया है। तीर्थ क्षेत्र में लगातार हो रही धंसान की घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जहां रोज़ हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं, वहीं सड़क का धंसना बड़ा सवाल खड़ा करता है—आख़िर वजह क्या है? मौके पर अफसर तैनात हैं और मरम्मत का काम तेज़ी से जारी है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग धंसा
अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सीवर निर्माण में लापरवाही ने गुल खिलाया। “साकेत सदन” अफीम कोठी के पीछे परिक्रमा मार्ग लंबे दायरे में अचानक धंस गया। कहा जा रहा कि सीवर कार्य में तकनीकी मानकों का पालन नहीं हुआ। गुणवत्ताहीन बैकफिलिंग और जल्दबाज़ी में किए गए कार्य से सड़क धंसने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। सड़क धंसने से आवागमन अस्थायी रूप से पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क धंसान के बाद निर्माण एजेंसी ने क्षतिग्रस्त हिस्से को बैरिकेड कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग धंसा
























