Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home राजनीति आस्‍था से खिलवाड़ करने वालों की जमानत जब्‍त करो – योगी

आस्‍था से खिलवाड़ करने वालों की जमानत जब्‍त करो – योगी

452

रोड शो के दौरान योगी ने कहा कि केरल की एलडीएफ सरकार ने केरल के अंदर देवस्थानम बोर्ड के नाम पर यहां के हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना, अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिया है। देवस्थानम बोर्ड के नाम पर हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करने वाला व्यक्ति इस असेम्बली कांस्टीट्वेंसी में बीजेपी की शोभना जी के खिलाफ चुनाव की लड़ाई लड़ने आया है। सीएम ने समर्थकों की भीड़ से आहवान करते हुए कहा कि जो आपकी भावनाओं और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा हो। उसकी जमानत जब्त होनी चाहिए। यही जवाब देने की आवश्यकता है, यही अपील करने आया हूँ।