अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने श्रावण मास के अवसर पर कांवरियां जनपद अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तापुर से अयोध्या आकर सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक तथा सरयू जल भरकर पुनः अपने अपने जनपदों को वापस जाते है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 18 जुलाई, द्वितीय सोमवार दिनांक 25 जुलाई तथा श्रावण कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि दिनांक 10 अगस्त 2022 कांवरियों/श्रद्वालुओं की भीड़ रहेगी, जिसके दृष्टिगत दिनांक 14 जुलाई से 12 अगस्त 2022 तक सभी नामित मजिस्टेªटों द्वारा सभी मार्गो तक निरन्तर भ्रमणशील रहकर सर्तक दृष्टि रखी जायेगी। उक्त अवसर पर जनपद में शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिनांक 14 जुलाई से 12 अगस्त व अग्रिम आदेशों तक अधिकारियों की विभिन्न स्थलों के लिए मजिस्टेªट के रूप में ड्युटी लगायी है जो सम्बंधित थाना/चैकी एवं पुलिस अधिकारियों/उपजिला मजिस्टेªट से समन्वय स्थापित कर भ्रमणशील रहकर शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मवई को रूदौली से मवई तक, खण्ड विकास अधिकारी रूदौली को रूदौली से सोहावल तक, खण्ड विकास अधिकारी सोहावल को सोहावल से सहादतगंज बूथ नम्बर 1 तक, सहायक आयुक्त उद्योग को सहादतगंज बूथ नम्बर 1 से बूथ नम्बर 4 तक, जिला प्रोेबेशन अधिकारी को बूथ नम्बर 4 तक अयोध्या बस्ती बार्डर तक, सहायम अभियन्ता सेतु निगम को बूथ नम्बर 4 से सेतु निगम तक, नगर शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा को सेक्टर प्रथम पाराखानचौराहा कुढ़ा केशवपुर दर्शननगर, आशापुर तक, परियोजना अधिकारी को सेक्टर द्वितीय आसिफबाग, खण्ड विकास अधिकारी पूराबाजार को सरायरासी से मयाबाजार बार्डर तक, खण्ड विकास अधिकारी मयाबाजार को मया से टण्डौली क्रासिंग गोशाईगंज अम्बेडकनगर बार्डर तक, खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर को पिठला कुमारगंज से इनायतनगर तक, सहायक अभियन्ता निर्माण नलकूप खण्ड को इनायतनगर से रानीबाजार तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा मिल्कीपुर को रानीबाजार से अयोध्या बाईपास रोड तक, खण्ड विकास अधिकारी तारून को चैरे बाजार से कोतवाली बीकापुर तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा बीकापुर को कोतवाली बीकापुर से थाना पूराकलन्दर तक, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी को थाना पूराकलन्दर से फैजाबाद बाईपास रोड तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा पूरा को अयोध्या बस्ती सीमा से नये सरयू पुल से साकेत पेट्रोल पम्प के सामने बाईपास पुल तक, सहायक अभियन्ता बाढ़ नियंत्रण को कटरा से बंधा तिराहा तक, सहायक अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड को बंधा तिराहा से साकेत पेट्रोल पम्प के सामने बाईपास पुल तक, सहायक अभियन्ता बाढ़ कार्यखण्ड को साकेत पेट्रोल पम्प के सामने पार्किंग स्थल पर, सहायक अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड को बंधा तिराहा से श्रृंगार हाट तक तथा अवर अभियन्ता उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण को बूथ नम्बर 4 से मोहबरा चौराहा लंगड़बीर चौराहा से टेढ़ीबाजार तक मजिस्टेªट नामित किया गया है।
इसी क्रम में अयोध्या मेला क्षेत्र के तहत मुख्य राजस्व अधिकारी को जोनल मजिस्टेªट घाट जोन, सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को सरयू पुल के पश्चिम गोला घाट तक, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि00 प्रान्तीय खण्ड को गोला घाट से राजघाट तक, खण्ड शिक्षा अधिकारी मयाबाजर बेसिक शिक्षा को सरयू पुल से संत तुलसीदास घाट तक तथा अवर अभियन्ता उ0प्र0 जलनिगम ग्रामीण को संत तुलसी घाट से स्फटिक शिला तक मजिस्टेªट नामित किया गया है। नागेश्वर नाथ जोन के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को जोनल मजिस्टेªट तथा अपर जिला सहकारी अधिकारी को राम की पैड़ी व क्षेत्र व बैरियर के लिए, अपर जिला सहकारी अधिकारी को नागेश्वरनाथ बैरियर व प्रवेश गेट तक, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को नागेश्वरनाथ मंदिर गर्भगृह व्यवस्था के लिए व प्राविधिक सहायक भूमि संरक्षण कार्यालय को नागेश्वर नाथ मंदिर निकासी व्यवस्था के लिए अधिकारी नामित किये है। हनुमानगढ़ी जोन के लिए अपर जिला मजिस्टेªट एल/ए0 को जोनल मजिस्टेªट व अपर जिला सहकारी अधिकारी को हनुमानगढ़ी तिरहा बैरियर से हनुमानगढ़ी गेट तक, अवर अभियन्प्ता सिंचाई खण्ड को हनुमानगढ़ी मंदिर प्रवेश व्यवस्था, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को हनुमानगढ़ी दर्शन व्यवस्था, अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 को हनुमानगढ़ी मंदिर निकासी व्यवस्था, जिला विद्यालय निरीक्षक को कनक भवन दर्शन एवं निकासी व्यवस्था, वाणिज्य कर अधिकारी, राज्य कर को क्षीरेश्वर नाथ मंदिर दर्शन व निकासी व्यवस्था व सहायक अभिलेख अधिकारी को यातायात व्यवस्था प्रभारी अयोध्या मेला क्षेत्र नामित किया गया है।
जिला मजिस्टेªट ने कहा कि मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगाये गये जिन अधिकारियों का स्थानान्तरण हो गया हो अथवा पूर्व से अवकाश पर हो, उनके स्थान पर उनका कार्य देखने वाले अधिकारी मजिस्ट्रेट ड्यूटी करेगें तथा तत्काल इस कार्यालय को भी अवगत करायेगें। सभी अधिकारीगण आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ अधिकारियों का भी सहयोग ले सकते है। नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली अपनी-अपनी तहसील में शान्ति, सुरक्षा एवं कांवड़ियों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अयोध्या कावंड़ियों के जलाभिषेक कार्यक्रम के प्रभारी होगें।