Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का पालन करें-मण्डलायुक्त

कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का पालन करें-मण्डलायुक्त

161

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से लोगों द्वारा कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का पालन न किये जाने पर चिन्ता व्यक्त की है। अधिकारी ने कहा कि अभी एक माह पहले महामारी में भयंकर रोग को हमने देखा है। इस महामारी को नियंत्रित करने में शासन प्रशासन ने जनसहयोग के साथ अथक परिश्रम एवं रणनीति के तहत नियंत्रण किया है।

यह चिन्ता का विषय है कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र बहुत कम लोग ही कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क पहनते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे है। जबकि प्रायः यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग लापरवाह होकर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है न ही मास्क पहन रहे है। जो निश्चित रूप से तीसरी लहर की संभावना को देखते हुये पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे है। अधिकारिओं ने कहा कि कोरोना न तो गया है और न ही अभी खत्म हुआ है।

वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर की संभावना लगातार व्यक्त की जा रही है ऐसी स्थिति में तीसरी लहर को पूर्ण रूप से हम रोकने में तभी सफल होंगे जब हम कोविड 19 बैक्सीन लगवाने के साथ साथ कोविड प्रोटोकाल एवं गाइडलाइन के तहत हमे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाये रखने, अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, सामूहिक समारोह कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित करेंगे तो हम निश्चित रूप से तीसरी लहर को रोकने में सफल होंगे।