आतंकवादियो के क्रूर हमलावरों को ढूंढ-ढूंढ कर जहन्नुम पहुंचाये-प्रमोद तिवारी

80
भाजपा सरकार के ग्यारह वर्षो में लडखड़ाती अर्थव्यवस्था-प्रमोद तिवारी
भाजपा सरकार के ग्यारह वर्षो में लडखड़ाती अर्थव्यवस्था-प्रमोद तिवारी

लखनऊ।   राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पहलगाम मे आतंकवादियो द्वारा छब्बीस निर्दोष भारतीय नागरिको की निर्मम हत्या को लेकर आतंकवादियों को पनाह देने वाली नापाक ताकतों को कड़ा सबक सिखाने पर जोर दिया है। उन्होने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियो के क्रूर हमले के एक महीने पूरा होने पर देश जल्द से जल्द आतंकवादियो को ढूंढ-ढूंढ कर इन्हें जहन्नुम पहुंचाये जाने की पुरजोर मांग पर अडिग है। देश के वीर जवानों ने पूरे पराक्रम के साथ आतंकवादियों के ठिकानो पर हमला बोला और पाकिस्तान के बहुत से आतंकवादी सेना के शौर्य के चलते मारे गये वहीं कई आतंकी ठिकाने नष्ट भी हुए हैं। उन्होने कहा कि इस क्रूर हमले के एक महीने होने पर सवाल यह है कि मुम्बई हमले का दोषी कुख्यात आतंकी हाफिज सईद अभी तक कहां है। आतंकवादियो के क्रूर हमलावरों को ढूंढ-ढूंढ कर जहन्नुम पहुंचाये-प्रमोद तिवारी

उन्होने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक में इस हमले को लेकर खुफिया एजेन्सी की विफलता स्वीकार की है तब उसे आपरेशन सिन्दूर के जरिए आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। सबसे ज्यादा दुखद यह है कि केन्द्रीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सेना की कार्रवाई की पहले ही सूचना दे दी थी। इसके चलते पाकिस्तान के खूंखार आतंकवादी बचाये जा सके। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कडी कार्रवाई करनी चाहिए कि दोबारा भारत की पवित्र धरती पर इस प्रकार के क्रूर आतंकी हमले की हिम्मत न पड़ सके। आतंकवादियो के क्रूर हमलावरों को ढूंढ-ढूंढ कर जहन्नुम पहुंचाये-प्रमोद तिवारी