सामंती गुन्डों ने संजय यादव व उनके साथियों पर किया प्राणघातक हमला

142
सामंती गुन्डों ने संजय यादव व उनके साथियों पर किया प्राणघातक हमला
सामंती गुन्डों ने संजय यादव व उनके साथियों पर किया प्राणघातक हमला

सामंती गुन्डों ने संजय यादव व उनके साथियों पर किया प्राणघातक हमला। गिरोहबंद अपराधियों का सरगना अमन सिंह एंव उसके साथियों की आखिरी कब होगी गिरफ्तारी.. एचएसआरए संगठ की मांग सामंती गुन्डों ने संजय यादव व उनके साथियों पर किया प्राणघातक हमला

विनोद यादव
विनोद यादव

सुल्तानपुर। लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सुल्तानपुर जिले का उभरता नौजवान और उसके कलाकारों की टीम पर प्राणघातक हमला सामंतवादी ताकतों की एक सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं। आखिर कैसे कोई गरीब घर का लड़का इतना जल्दी इतने बड़े मुकाम पर पहुंच गया,आपको बताते चले स्टैंडअप कॉमेडियन संजय यादव एंव उनके ड्राइवर सूर्य प्रताप यादव के ऊपर जिन अराजकतत्वों ने महेशरगंज पलिया रोड़ के पास संजय यादव की थार गाड़ी को रोक कर हमला किया और उनकी टीम को लहुलुहान किया उन्हीं अराजकतत्वों द्वारा कुछ तथाकथिक माननीयों की सह पर संजय यादव एंव उनकी टीम पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी.. बेहोशी के हालत में उनके परिजनों ने सबसे पहले उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया और उपचार शुरू कराया..लेकिन सुल्तानपुर प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के बजाए पीडित और चोटिल को ही गुनेहगार बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं..

संजय यादव व उनके साथियों के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की खबर सुनते ही हिंन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड् कुलदीप जनवादी एंव संगठन के लोगों के द्वारा विधिक सहायता के लिए जिला अस्पताल पहुचें और सामंतवादी ताकतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की देर रात धम्मौर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।एड् कुलदीप जनवादी ने बताया कि हमलावरों के सरगना अमन सिंह की तरफ से एक सजातीय माननीय पैरवी कर रहें थें और पीडित की प्राथमिक न दर्ज करने का दबाव थानाध्यक्ष पर था लेकिन हिंन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी के पश्चात पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद प्राथमिकी दर्ज करवाकर मुकदमा अपराध संख्या देने पर आंदोलन करने का निर्णय स्थगित किया गया।समाजसेवी प्रदीप यादव ,एड् सुबेदार यादव अमेठी जिला पंचायत सदस्य ,एड् भानु प्रताप यादव ,पत्रकार प्रदीप यादव ,अजीत यादव फैजी सहित सैकड़ों लोग देर रात्रि तक जिला अस्पताल में डटें रहें और प्रशासन से सामंती गुन्डों के गिरफ्तारी की मांग की। सामंती गुन्डों ने संजय यादव व उनके साथियों पर किया प्राणघातक हमला