Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश इंदिरा भवन व जवाहर भवन की जर्जर इमारत कर्मचारियों में भय

इंदिरा भवन व जवाहर भवन की जर्जर इमारत कर्मचारियों में भय

210

इंदिरा भवन व जवाहर भवन की जर्जर इमारत को लेकर कर्मचारियों में फैला भय और रोष। जल्द ही बिल्डिंग को नहीं सुधारा गया तो होगा बड़ा आंदोलन।

अजय सिंह

लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी एसोसिएशन ने बिल्डिंग में कर्मचारियों की जान सुरक्षा को लेकर के अध्यक्ष मीना सिंह ने एक बैठक बुलाई जिसमें दोनों बिल्डिंग की जर्जर दशा एवं कर्मचारियों की जान की सुरक्षा को लेकर के कर्मचारियों में बड़ा रोष है। मीना सिंह अध्यक्ष जी ने बताया यहां पर लगभग 68 विभाग हजारों कर्मचारी अधिकारीके कार्यरत हैं और बिल्डिंग की यह दशा चिंता का विषय है।

वही पंकज मेहरोत्रा कार्यकारिणी महासचिव ने बताया यदि पूर्व में जैसे भूकंप के झटके आए थे अगर वैसे झटके वर्तमान में आ गए तो कर्मचारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के परिवार का क्या होगा क्योंकि शासन प्रशासन में बैठे हुए अधिकारी सरकार को गुमराह करके सरकार की बदनामी करें यदि यह जवाहर भवन इंदिरा भवन बिल्डिंग की जर्जर दशा को नहीं सुधारा गया
तो मजबूर होकर के कर्मचारियों की जान की सुरक्षा को लेकर के हम लोग को आंदोलन करना पड़ेगा बैठक के बाद पूरी बिल्डिंग की जर्जर दशा देखते हुए उसका वीडियो बनाया गया,इसमें समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें ऋषिकेश चौहान उपाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल मंत्री रिचा पांडे आदि तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित थे।