Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या किसान 03 फरवरी तक अपना डाटा ठीक कराये- जिलाधिकारी

किसान 03 फरवरी तक अपना डाटा ठीक कराये- जिलाधिकारी

185

ऐसे किसान दिनांक 3 फरवरी 2021 तक समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड/बैंक खाते के विवरण के साथ पहंुचे और अपना डाटा ठीक कराये। जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किश्त प्राप्त हो गयी है किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण होने के कारण अथवा अन्य कारणों से अगली किश्त प्राप्त नही हो पा रही है तो ऐसे किसानों का विवरण यथा उनका पता सम्पर्क नम्बर आदि सम्बंधित न्याय पंचायत प्रभारी द्वारा उल्लिखित अवधि में सम्बंधित बैंक से प्राप्त करते हुये उनका शत प्रतिशत सत्यापन कराते हुये उनका डेटा संशोधित/ठीक कराया जाय।

अयोध्या – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अन्तर्गत आधार, आथेन्टिकेशन अनिवार्य हो जाने के कारण भारी संख्या में ऐसे किसानों जिनका आधार संख्या इनबैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटावेश में नाम नही फीड हुआ है उनकी किसान सम्मान निधि की अग्रिम किश्तों का भुगतान रूका हुआ है इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विकासखण्ड स्तर पर 1 से 3 फरवरी 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस, कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जनपद के समस्त 11 विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर पीएम किसान समाधान दिवस का संचालन कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी द्वारा सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी कृषि की देखरेख में किया जायेगा तथा उनके सहयोग एवं पर्यवेक्षण के लिए जनपद के कर्मिकों/पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद में इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये कि जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही नही होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल रहा है।

 pmkisan.gov.in पोर्टल पर जनपदीय उप कृषि निदेशक के लागिंग के अन्दर इनवैलिड आधार करेक्सन और आधार के अनुसार नाम संशोधन की प्रगति प्रदर्शित होती है उस पर प्रदर्शित हो रही सूचना के अनुसार प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुये उप कृषि निदेशक अयोध्या संशोधन हेतु की जा रही कार्यवाही के निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करें कि जनपद के सभी लम्बित प्राकरणों का समाधान निर्धारित 3 दिवस के अन्दर करा लिया जाय। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि यह समाधान दिवस मुख्य रूप से इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है, किन्तु इसके अतिरिक्त अन्य समस्या को लेकर किसान विकासखण्ड पर पहुंचता है तो उसका भी यथोचित उत्तर/समाधान दिवस में दिया जाय।

प्रत्येक विकासखण्ड पर स्थित कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर 3 दिन के लिए तैनात किये गये कार्मिकों द्वारा किसानों की आधार संख्या को तथा आधार के अनुसार नाम को pmkisan.gov.in पोर्टल पर तुरन्त ही दुरूस्त किया जाय। उक्त समाधार दिवस के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी होंगे और अपनी तहसील के समस्त विकासखण्डों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन अपने सुपर विजन में ससमय आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगें।

समस्त उपजिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उल्लिखित तिथियों में आयोजित पीएम किसान समाधान दिवस पर सम्बंधित क्षेत्र के लेखपाल भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे जिससे मौके पर ही सभी किसानों के अभिलेखों का सत्यापन कराते हुये उनकी पात्रता की जांच कर पोर्टल पर मार्किंग सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने बताया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा समाधान दिवस स्थल पर किसानों के लिए पेयजल आदि की व्यापक व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि कृषि राजस्व, बैंक, ग्राम्य विकास, पंचायती राज को अलग अलग उत्तरदायित्व सौपे गये है।