Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रवर्तन की टीम नियमित कर रही है वाहनो की चेकिंग- उप परिवहन...

प्रवर्तन की टीम नियमित कर रही है वाहनो की चेकिंग- उप परिवहन आयुक्त

201

लखनऊ। परिवहन मंत्री के दिशा-निर्देशानुसार परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 02 अक्टूबर-2022 से अनवरत अभियान चला रहा है। प्रवर्तन टीम ने कार्यवाही करते हुये 05 अक्टूबर तक अनियमितता के तहत 439 वाहनों का चालान एवं 103 वाहनों को बन्द किया एवं ओवरलोड वाहनों के अन्तर्गत 106 वाहनों का चालान एवं 63 वाहन इस दौरान बन्द किये।


यह जानकारी देते हुये उप परिवहन आयुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि वाहनों की चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होने बताया कि जनपद लखनऊ में तैनात सम्भागीय परिवहन अधिकारियों एवं यात्री कर अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित जाँच करते हुये कार्रवाई सुनिश्चित की जी रही है।


श्री निर्मला प्रसाद ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यह कार्यवाही की जा रही है। ताकि हो रही जनहानि एवं राजस्व की क्षति को रोक जा सके।